Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एयर फोर्स विभाग कि ढुल मुल रवैया से रेल ब्रिज निर्माण कार्य बाधित

एयर फोर्स विभाग कि ढुल मुल रवैया से रेल ब्रिज निर्माण कार्य बाधित

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत बेगम बाजार लाहुर पार रेलवे लाइन पर नया ब्रिज का निर्माण हो रहा है। जब कि ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत हो चुका है। इसका निर्माण कार्य रेलवे एवं उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 विभाग मिलकर कर रहें है। रेलवे फाटक पर रेलवे विभाग को रेलवे लाइन पर ब्रिज के लिए 5 गाडर इस पार से उस पार पिलर पर रखना है। जिसकी लम्बाई लगभग 100 फुट के आस पास है। परन्तु एयर फोर्स सुरक्षा का हवाला देकर काम को जान बूझकर बाधित कर रहा है। जिससे रेल विभाग के अधिकारी परेशान है। रेलवे अफसरों का कहना है कि आज एयर ट्राफिक कन्ट्रोल (ंजब) शाम 6 बजे के बाद काम करने के लिए कहा तथानुसार रेलवे ने ठीक शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक के बीच ब्लाक प्लान किया था परन्तु उसने यह कहकर काम को रोक दिया कि आज हमारी उड़ान रात 10 बजे तक है। यह ऐसा बर्ताव पहले भी कर चुकें हैं। इस अनिश्चितता पूर्ण रवैये के कारण ब्रिज निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा है। जोकि यह सिवल एयरपोर्ट एवं कौशांबी जिला का आने जाने का मुख्य मार्ग है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पन्द्रह दिनों से साइड पर 500 टन की क्षमता वाला क्रेन खड़ा है। कार्य न होने के कारण कार्यदायी संस्था को लाखों का नुकसान हो चुका है। इसकी भरपाई कौन करेगा यह कार्य कुम्भ मेला के कार्यों में से है। जोकि 15 अक्टूबर 2018 को कार्य पूर्ण करके देना है। लेकिन लगता नहीं कि इस दुर्भावना पूर्ण रवैये के कारण यह कार्य पूरा हो सकेगा।